first-case-of-unclaimed-death-due-to-corona-in-udaipur
first-case-of-unclaimed-death-due-to-corona-in-udaipur 
राजस्थान

उदयपुर में कोरोना से लावारिस की मृत्यु का पहला मामला

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 05 जून (हि.स.)। राजस्थान के उदयपुर में कोरोना से लावारिस की मृत्यु का पहला मामला सामने आया है। यह व्यक्ति राजसमंद जिले से उपचार के लिए उदयपुर लाया गया था। इसे पुलिस ही रैन बसेरे से लेकर आई थी। प्रयासों के बावजूद शिनाख्त नहीं होने के कारण मृतक का डीएनए सैम्पल रखने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान उदयपुर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से शनिवार को किया गया। राजसमंद जिले के कांकरोली थाना एएसआई राकेश सिंह नरूका व हैडकांस्टेबल विजय सिंह ने 21 मई को कांकरोली के रैन बसेरे से देवीलाल नाम के व्यक्ति के बीमार होने पर वहां आरके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जांच में कोरोना पॉजिटिव होने पर उसे उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया गया। उपचार के दौरान 29 मई को उसकी मृत्यु हो गई। प्रयासों के बावजूद शिनाख्त नहीं होने पर बैकुंठ धाम सेवा संस्थान उदयपुर के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया। डीएनए सेम्पल लेने के बाद शव को शंकरदयाल शर्मा अपनी निजी एम्बुलेंस से अशोक नगर मोक्षधाम ले गए। वहां हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्य में मांगलाल सुथार, हीरालाल साहू, गोपाल वैष्णव, विनोद चनाल, हजारीनाथ, विकास भारती का सहयोग रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप