excise-department-soldier-caught-smuggling-liquor
excise-department-soldier-caught-smuggling-liquor 
राजस्थान

आबकारी विभाग का सिपाही शराब तस्करी करते पकड़ा

Raftaar Desk - P2

कोटा, 15 अप्रैल (हि. स.)। कुन्हाड़ी पुलिस ने आबकारी विभाग के सिपाही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 183 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। आरोपित सिपाही ने कुन्हाड़ी इलाके में रजत सिटी के पास मकान किराए से लेकर वहां शराब का भंडारण कर रखा था। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय ने बताया की रात्रि को गश्त के दौरान कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के पास मुखबिर से सूचना मिली कि रजत सिटी देशी अंग्रेजी ठेके के पास मकान में एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस के जाप्ते के मौके पर पहुंचीं जहां दो तीन व्यक्ति नजर आए। पुलिस को आते देख दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार (47) पुत्र बनवारीलाल यादव निवासी गादवास थाना शाहजापुर जिला अलवर का होना बताया। जिसके पास एक कार्टन में देशी सादा मदिरा नींबू के 48 पव्वे व 300 रुपये बरामद हुए। आरोप से गहनता से पूछताछ करने व मकान की तलााशी लेने पर मकान के अंदर विभिन्न प्रकार की देशी शराब के 182 कार्टन बरामद किए गए। सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि अभियुक्त सुरेंद्र कुमार वर्तमान में आबकारी विभाग थाना कोटा दक्षिण में सिपाही के पद पर कार्यरत है जिसने अवैध शराब भंडारण के लिए मकान किराए पर ले रखा था। जिसने यहां शराब भंडारण कर अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार किया है। आरोपित के पास से अवैध शराब के 183 कार्टनोों में कुल 8 हजार 784 विभिन्न प्रकार के देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्ससाईज एक्ट में प्रकदन दर्ज किया है। अभियुक्त सुरेंद्र कुमार का किराए के मकान में शराब का भंडारण करने और बेचने बाबत गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप