examiners-from-all-over-the-state-will-come-to-jaipur-udaipur-to-take-the-exam-they-will-return-as-soon-as-the-exam-takes-place
examiners-from-all-over-the-state-will-come-to-jaipur-udaipur-to-take-the-exam-they-will-return-as-soon-as-the-exam-takes-place 
राजस्थान

परीक्षार्थी प्रदेशभर से परीक्षा देने जयपुर-उदयपुर आएंगे, परीक्षा होते ही लौट जाएंगे

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से रविवार (18 अप्रैल) को जयपुर एवं उदयपुर केन्द्रों पर प्रस्तावित एनडीए एण्ड एनए एक्जामिनेशन (प्रथम) 2021 के लिए एडवायजरी जारी की है। गृह विभाग ने साफ किया है कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जयपुर आएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। एनडीए एण्ड एनए एक्जामिनेशन (प्रथम) 2021 के लिए जयपुर में 74 एवं उदयपुर में 07 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की प्रबंध व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। गृह विभाग के शासन सचिव ने कोरोना महामारी के मद्देनजर केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों की पालना के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर को निर्देशित किया है। परीक्षा में स्टॉफ, परीक्षार्थियों, गोपनीय सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों के आवागमन, स्कूल खोलने में सहयोग संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर