electricity-facility-in-all-secondary-and-higher-secondary-schools-of-the-state
electricity-facility-in-all-secondary-and-higher-secondary-schools-of-the-state 
राजस्थान

प्रदेश के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की सुविधा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 मार्च(हि.स.)। प्रदेश के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्युतीकृत किये जा चुके हैं। वहीं विद्युतीकरण से वंचित रहे राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य सीएसआर के माध्यम से करवाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ये जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को विधानसभा दी। डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य विधायक कोष से भी करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत प्रदेश के समस्त राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट टीवी एवं सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध कराये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर