Elections in 90 bodies of 20 districts of Rajasthan on 28 January, code of conduct implemented
Elections in 90 bodies of 20 districts of Rajasthan on 28 January, code of conduct implemented 
राजस्थान

राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में 28 जनवरी को चुनाव, आचार संहिता लागू

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 05 जनवरी (हि. स.)। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों के लिए आम चुनाव की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। 28 जनवरी को यहां मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है। राजस्थान के 20 जिलों की 87 नगरीय निकायों में आम चुनाव होने शेष हैं। इसके अतिरिक्त राजसमंद जिले की नगर परिषद राजसमंद और टोंक जिले की नगरपालिका मालपुरा और टोडारायसिंह का कार्यकाल भी जनवरी 2021 में समाप्त हो रहा है। इस प्रकार आयोग की ओर से कुल 90 नगरीय निकायों के आम चुनाव कराए जाने हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in