eid-ul-fitr-today-muslim-brothers-offered-prayers-in-homes-prayed-to-god-to-get-rid-of-epidemic
eid-ul-fitr-today-muslim-brothers-offered-prayers-in-homes-prayed-to-god-to-get-rid-of-epidemic 
राजस्थान

ईद उल फितर आज:मुस्लिम भाईयों ने घरों में अदा की नमाज,खुदा से मांगी महामारी से निजात दिलाने की दुआ की

Raftaar Desk - P2

जयपुर,14 मई (हि.स.)। राजधानी जयपुर में मुस्लिम भाईचारे का पवित्र त्यौहार ईद उल फितर शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कोरोना महामारी के कारण इस बार भी ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई। इसके अलावा मस्जिदों में केवल इमाम और प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने नमाज अदा की और इस महामारी से निजात दिलाने की दुआ की। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के चलते मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देने की बजाए फोन और सोशल मीडिया के जरिए ही ईद की मुबारकबाद दी। मीठी ईद के मौके पर मुस्लिम परिवारों ने घरों में सेवइयों की खीर सहित अन्य लजीज पकवान बनाए गए। हालांकि इस बार दावतों का दौर देखने को नहीं मिला। चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि यह समय अपनो के बीच घर पर रहकर ईद की खुशियां मनाने और इस बुरे दौर में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से डब्ल्यूएचओ और केन्द्र व राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की। साथ ही लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए भी कहा। वहीं इस महामारी को हराने में सरकार का सहयोग करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की भी बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर