due-to-the-stagnation-of-the-ruthless-government-fear-among-the-common-people-and-fearless-among-criminals-gurjars
due-to-the-stagnation-of-the-ruthless-government-fear-among-the-common-people-and-fearless-among-criminals-gurjars 
राजस्थान

निष्ठुर सरकार की अकर्मण्यता के कारण आमजन में भय और अपराधियों में बेफिक्री: गुर्जर

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को दौसा जिले के बैजूपाड़ा तहसील मुख्यालय पहुंचकर राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 27 महीनों के शासन में कुशासन, अराजकता, भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता, अपराध, वादाखिलाफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा के ‘हल्ला बोल’ अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओें और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार अपने घोषणा पत्र के मुताबिक लोक कल्याण के वादे पूरे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य की गहलोत सरकार किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी कर रही है। 2018 के जन घोषणापत्र के वादे के मुताबिक ना तो किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया गया है और ना ही बेरोजगारों को रोजगार तथा बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। यह सरकार दो ध्रुवों में बंटी हुई है तथा प्रदेश की बहन-बेटियों और आमजन को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है। डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान महिला अपराधों में देश में पहले स्थान पर है, लेकिन इस मदमस्त सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। इसलिए आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय का ध्येय वाक्य अब इस निष्ठुर सरकार की अकर्मण्यता के कारण आमजन में भय और अपराधियों में बेफिक्री बन गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित / ईश्वर