divyang-pintu-returned-to-jodhpur-by-winning-medals-bronze-medal-won-in-paraswimming-championship
divyang-pintu-returned-to-jodhpur-by-winning-medals-bronze-medal-won-in-paraswimming-championship 
राजस्थान

पदक जीतकर जोधपुर लौटे दिव्यांग पिंटू: पैरास्विमिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। बेंगलुरु में आयोजित पैरास्विमिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे भारत में जोधपुर का नाम व मान बढ़ाने वाले दिव्यांग पिंटू गहलोत का आज जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। पिंटू ने बेंगलुरु में आयोजित पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप विकलांग में भाग लिया जिसमें पिंटू ने कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे। पिंटू को इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत थी। उस दौरान उसकी सहायता समाज के लोगों व समाजसेवी संस्थाओं ने आर्थिक सहायता देकर की और साथ ही इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भेजा। राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में पदक जीतकर जोधपुर पहुंचे पिंटू ने इस जीत के बाद का लक्ष्य बताते हुए कहा कि वह एक बार भारत का नाम रोशन करना चाहता है और आगे का लक्ष्य यही है कि वह लगातार प्रयास कर एक बार दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर