District Collector and Corporation Commissioner inspects Keru dumping yard
District Collector and Corporation Commissioner inspects Keru dumping yard 
राजस्थान

जिला कलेक्टर व निगम आयुक्त का केरू डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छता रैंकिंग में जोधपुर को अग्रिम स्थान दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रशासनिक व निगम अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे है। बुधवार को सुबह जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और नगर निगम के दोनों आयुक्त आर एस तोमर व अमित यादव ने सफाई अभियान को लेकर केरू डंपिंग यार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उनके सुधार के बारे में आगे की कार्य योजना बनाने पर चर्चा की। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जोधपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्थान दिलाने के लिए जोधपुर प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन पूर्ण मुस्तैद है। जोधपुर शहर में लगातार सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। इसके लिए शहरवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है। शहरवासियों की सहभागिता से ही स्वच्छता रैंकिंग में जोधपुर को स्थान मिल सकता है। बता दे कि जोधपुर में दो निगम व दो मेयर की व्यवस्था लागू होने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए सिटीजन फीडबैक शुरू हो गया है। पिछले साल सिटीजन फीडबैक में जोधपुर ने 1500 में से 1132 अंक हासिल किए थे। अब नई व्यवस्था के तहत सिटीजन फीडबैक की जगह सिटीजन वॉइस कर 1500 से 1800 अंक कर दिए हैं। इसमें फीडबैक सिर्फ 600 अंक का ही है। शेष 1200 अंक इंगेजमेंट, एक्सपीरियंस, स्वच्छता एप और इनोवेशन में बांट दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in