Direct dialogue between workers and public is necessary: INTUC leader Kasania
Direct dialogue between workers and public is necessary: INTUC leader Kasania 
राजस्थान

कार्यकर्ताओं व जनता में सीधा संवाद जरूरी: इंटक नेता कासनिया

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष भीमसिंह कासनिया के जोधपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। साथ में कृतिका चौधरी प्रदेश सचिव महिला मोर्चा (इंटक) भी थी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भीमसिंह कालनिया ने कहा कांग्रेस को धरातल पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करना बेहद जरूरी है। इसी बीच इंटक नेता कासनिया ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश मुख्य महासचिव के पद पर इकबाल अहमद खान को प्रदेश मुख्य महासचिव तथा जोधपुर निवासी हरि प्रकाश माथुर को प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार तोहिद अहमद खान को जोधपुर जिला मुख्य महासचिव, अब्दुल रसीद को जिला प्रभारी बनाया गया है। महिला मोर्चा में कृतिका चौधरी को प्रदेश महिला सचिव, अन्जना फिलिप्स को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। भंवरसिंह पंवार को जिला प्रभारी नागौर, मोहम्मद अली को जिला सचिव जोधपुर, निशा सिंह शेखावत को प्रदेश प्रभारी (महिला), अंकिता झा को जिला प्रभारी (महिला) अजमेर तथा रामजी तिवारी को जिला प्रभारी (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in