dholpur-district-ranked-third-in-20-point-program
dholpur-district-ranked-third-in-20-point-program 
राजस्थान

20 सूत्रीय कार्यक्रम में धौलपुर जिला तीसरे स्थान पर

Raftaar Desk - P2

धौलपुर, 22 जून (हि.स.)। जिले को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त कर जिले ने तीसरे स्थान प्राप्त किया है। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतार कर एक बार फिर धौलपुर जिले ने अब्बल प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य के टॉप 5 जिलों में स्थान बनाया है। जिले ने 20-सूत्री कार्यक्रम में गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन, आवासीय सुविधा, शिक्षा, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव डालती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्यों को प्राप्त करने में सभी आयामों में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों के उपरान्त राज्य में जारी रैंकिंग में जिला तृतीय स्थान अर्जित करने में सफल रहा। 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर