demonstration-regarding-police-sub-inspector-recruitment-stuck-for-five-years
demonstration-regarding-police-sub-inspector-recruitment-stuck-for-five-years 
राजस्थान

पांच साल से अटकी पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 28 जून(हि.स.)। पांच साल से अटकी पुलिस उपनिरीक्षक(एसआई ) भर्ती को लेकर सोमवार को युवाओं के सब्र का बांध टूट गया। जिस पर सोमवार को एसआई भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन फाटक की तरफ कूच किया। सिविल लाइन फाटक पर ही अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर नियुक्ति देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सिविल लाइन फाटक पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। उन्हें पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। पांच लोगों को मुख्यमंत्री आवास में मांगों का ज्ञापन लेकर भेजा गया। उन्होंने मांगे नहीं मानने तक धरने पर ही बैठने की बात कहीं। उन्होंने नियुक्ति पत्र जल्द देने की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से ओएसडी से मिलने की बात कहीं। वे सीएम से ही मिलने की बात पर अड़े रहे। इसके बाद उन्हें मुख्य सचिव से मिलने की बात कहीं गई। भर्ती को लेकर अभी वार्ता जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप