deendayal-upadhyay-remembered-with-devotion-on-dedication-day
deendayal-upadhyay-remembered-with-devotion-on-dedication-day 
राजस्थान

समर्पण दिवस पर श्रद्धा से याद किए पं. दीनदयाल उपाध्याय

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 11 फरवरी (हि. स.)। सेवा ही समर्पण विचार के प्रतीक भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के साथ पूरे राजस्थान में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की ओर से जनसंघ को दिए योगदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार सवेरे साढ़े नौ बजे आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निर्देशानुसार 11 फरवरी को भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर के सभी भाजपा जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थल पर लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। सभी जिला एवं मण्डल स्तर पर पं. दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान और मोदी सरकार के गरीब कल्याण के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in