death-of-corona-patients-continues-due-to-lack-of-medical-staff-in-ramganjmandi
death-of-corona-patients-continues-due-to-lack-of-medical-staff-in-ramganjmandi 
राजस्थान

रामगंजमंडी में चिकित्साकर्मियों की कमी से कोरोना रोगियों की मौतें जारी

Raftaar Desk - P2

कोटा, 17 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 700 से अधिक लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौतें हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण से रोजाना लोेग मर रहे है लेकिन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक दुर्भावनावश अधिकांश चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन एवं ड्रंाइवर को कोटा शहर में तथा अपने इच्छित स्थानों पर अन्यत्र लगाया हुआ है, जो अत्यंत निन्दनीय है। दिलावर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का आकस्मिक मौतें चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टॉफ आदि की सुविधाएं उपलब्ध नही होने के कारण हुई है। परन्तु मंत्री शांति धारीवाल ने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए रामगंजमण्डी क्षेत्र से मेडिकल स्टाफ को डेपुटेशन पर कोटा व अन्य स्थानों पर लगाा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आकस्मिक मौतों के लिये राज्य सरकार एवं स्थानीय मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वे रामगंजमंडी में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं लेकिन सरकार ने इन पदों को भरने की बजाय जो चिकित्साकर्मी कार्यरत थे, उन्हें भी डेपुटेशन पर बाहर भेज दिया है। दिलावर ने चेतावनी दी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां नहीं की गई तो वे जनहित में कठोर कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ ईश्वर