DCB Bank performed Yajna rituals to wish Makar Sankranti and Sarvamangal
DCB Bank performed Yajna rituals to wish Makar Sankranti and Sarvamangal 
राजस्थान

मकर संक्रांति और सर्वमंगल की कामना से डीसीबी बैंक ने किया यज्ञ अनुष्ठान

Raftaar Desk - P2

-खाताधारक दम्पति बने यजमान उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति और कोरोना जैसी महामारी से परेशान आमजन की मंगल कामना के लिए डीसीबी बैंक की उदयपुर इकाई की ओर से रविवार को यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मास्क व सेनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था के साथ हुए इस अनुष्ठान में पूर्णाहुति के बाद सभी ने सर्वमंगल की कामना के साथ कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भारत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के भी सफल होने की कामना की गई। सूरजपोल स्थित डीसीबी बैंक परिसर में पं. सुशील श्रीमाली के पौरोहित्य में आयोजित यज्ञ में बैंक के खाताधारक रवीन्द्र कुमार त्यागी, उनकी धर्मपत्नी अनिता त्यागी ने जोड़े से आहुतियां अर्पित की। इस दौरान बैंक के रीजनल हैड विकास सोफत, उदयपुर शाखा प्रबंधक सुभाष चौहान, भीलवाड़ा शाखा प्रबंधक सुमित बोबरा ने भी आहुतियां अर्पित की। बैंक के खाताधारक महिला अरबन काॅपरेटिव बैंक सेक्टर-4 के अधिकारी निजामुद्दीन हैदरी, व्यवसायी किशोर कोठारी, समाजसेवी अब्दुल अजीज खान, व्यवसायी यशपाल, व्यवसायी कोमल चित्तौड़ा, एशिया इलेक्ट्रिकल के प्रकाश जैन, प्रताप कैलेंडर के प्रताप नेभनानी आदि ने भी पूर्णाहुति अर्पित करते हुए सर्वमंगल की कामना की। बैंक के मार्केटिंग अधिकारी दीपक सेन, राहुल कुमार, अक्षय श्रीमाली, अमरदीप सक्सेना, रक्षा लालवानी आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभालीं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in