crowd-at-roadways-bus-stand
crowd-at-roadways-bus-stand 
राजस्थान

रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 08 मई (हि.स.)। प्रदेश में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन सोमवार सुबह से लागू हो जाएगी। नई गाइडलाइन में रोडवेज व निजी बसों सहित अन्य परिवहन साधनों पर रोक लगाई गई है। साथ ही निजी वाहनों से भी एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकते है। इसको देखते हुए अब दूसरे जिलों से आए लोग वापस अपने घर लौटने लग गए है। शनिवार को राइका बाग रोडवेज बस स्टैंड पर ऐसे ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोडवेज के राइका बाग स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर शनिवार सुबह से ही यात्रियों की भीड़ रही। ये लोग परिवहन सेवाएं बंद होने से पहले अपने घरों में जाने के लिए यहां आए थे। राज्य सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है जिसमें परिवहन के साधनों पर रोक रहेगी। इसको देखते हुए अब लोग अपने घरों में लौटने लग गए है। यहां विशेषकर फैक्ट्रियों व औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूर अपने परिवारों के साथ अपने घरों को लौट रहे है। राइका बाग बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़ के कारण यहां अव्यवस्थाएं फेल गई। बसों में सीट पाने की जद्दोजहद के कारण यात्रियों में किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई जबकि यहां पुलिस चौकी भी बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप