corporation-greater-initiative-to-follow-red-alert-public-discipline-fortnight-guidelines-notice-sent-to-the-wedding-venue-operators-on-the-instructions-of-the-commissioner
corporation-greater-initiative-to-follow-red-alert-public-discipline-fortnight-guidelines-notice-sent-to-the-wedding-venue-operators-on-the-instructions-of-the-commissioner 
राजस्थान

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिये निगम ग्रेटर की पहल:आयुक्त के निर्देश पर विवाह स्थल संचालकों को भेजे नोटिस

Raftaar Desk - P2

जयपुर,04मई(हि.स.)।आमजन को कोरोना से बचाने के लिये सरकार द्वारा घोषित किये गये रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाने के लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा विशेष पहल की गई है। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर निगम क्षेत्र में स्थित सभी विवाह स्थल संचालकों को नोटिस भेजे जा रहे है। नोटिस में विवाह समारोहों से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित करने के सम्बन्ध में लागू की गई शर्तो का उल्लेख किया गया है जैसे विवाह समारोह केवल एक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा सकता है जिसमें केवल 31 व्यक्ति शामिल हो सकते है और यह कार्यक्रम अधिकतम 3 घंटे आयोजित किया जा सकता है। इसके साथ ही विवाह समारोहों आयोजन की दिनांक एवं समयावधि, विवाह में शामिल होने वाले अतिथियों की पूर्व सूचना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को देने आदि प्रावधानों का उल्लेख किया गया है। नोटिस के जरिये सभी विवाह स्थल संचालकों को यह सूचित किया गया है राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निगम के सभी जोन उपायुक्तों द्वारा उनके क्षेत्र में स्थित विवाह स्थलों के लिये नोटिस भिजवाये गये है। निगम का कार्मिक व्यक्ति मौके पर जाकर नोटिस तामिल करवा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप