corporate-administration-on-alert-mode-when-corona-is-back-active
corporate-administration-on-alert-mode-when-corona-is-back-active 
राजस्थान

कोरोना के वापस सक्रिय होने पर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आया है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम आयुक्त डॉ. अमित यादव के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक चर्चा की। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वायरस के तेजी से फैलने की संभावनाएं बन रही है, इसको देखते हुए एक बार फिर आमजन को कोरोना के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरमा के संक्रमण के दौरान शहर की जनता ने जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन का दिल खोल कर सहयोग किया था और अभी भी ऐसे ही सहयोग की जरूरत है। प्रदेश में सारी चीजें अनलॉक हो चुकी है और जीवन पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन इसके साथ ही कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। सेठ ने कहा कि वह आमजन से आग्रह करती है कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि छोटी सी लापरवाही शहर के लिए भारी पड़ सकती है। वर्तमान में कोरोना का संक्रमण काफी नियंत्रण में है और इसे पूरी तरह से नियंत्रण होने तक लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप