corona39s-negative-report-required-for-travelers-coming-from-many-other-states-in-jaisalmer
corona39s-negative-report-required-for-travelers-coming-from-many-other-states-in-jaisalmer 
राजस्थान

जैसलमेर में कई अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 03 मार्च (हि.स.)। जैसलमेर में अन्य राज्यों विशेषकर महाराष्ट्र एवं केरल से आने वाले नागरिकों के लिए यह जरूरी है कि वे यात्रा से 72 घण्टे पूर्व की कोरोना जांच की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस बारे में जिला प्रभारी (कोविड-19) एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस बारे में जिले के समस्त बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं जैसलमेर हवाई अड्डे पर यह सुनिश्चित करें कि नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही आगंतुकों का प्रवेश सुनिश्चित हो। इसके लिए आवश्यक टीमों का गठन करने के साथ ही पुलिस सहयोग प्राप्त करें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया