Corona vaccination will be held in Jhunjhunu district from Saturday
Corona vaccination will be held in Jhunjhunu district from Saturday 
राजस्थान

झुंझुनू जिले में शनिवार से होगा कोरोना वैक्सीनेशन

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू,15 जनवरी(हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया है कि देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है। झुंझुनू जिले में भी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी चारों टीकाकरण सत्र स्थलों पर वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है। गुर्जर ने बताया कि जिला वैक्सीन स्टोर झुंझुनू को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीसिल्ड के 13500 डोज उपलब्ध कराएं गए है। जिसमें से टीकाकरण साइटों पर वितरित कर दी गई हैं। 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी। गुर्जर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सप्ताह में केवल 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें गुरुवार, रविवार व राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि अभियान की शुभ शुरुआत और प्रेरणा के लिए बीडीके अस्पताल के तीन सीनियर डॉक्टर पहले दिन टीके लगांएंगे जिसमें स्वयं पीएमओ शुभकरण कालेर, सीनियर फिजिशियन डॉ अनिल महलावत एवं सर्जन डॉ शक्तिसिंह का नाम शामिल है। तीनों के नाम रजिस्ट्रेशन के जयपुर भेज दिये है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संंदीप-hindusthansamachar.in