corona-infection-police-strictness-route-march-in-mathania
corona-infection-police-strictness-route-march-in-mathania 
राजस्थान

कोरोना संक्रमण : पुलिस की सख्ती, मथानिया में रूट मार्च

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी पर है। जोधपुर जिले में भी कोरोना अब फिर से बढऩे लगा है। रोजाना सौ पार कोरोना संक्रमित मिल रहे है। पुलिस की तरफ से इसको लेकर अब सख्ती बरती जा रही है। सोमवार की सुबह कमिश्नरेट की मथानिया पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च निकाला और बाजारों का भ्रमण किया। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंट का पालना नहीं करने वालों पर भी सख्ती बरती। मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाई जा रही है। साथ ही विशेष रूप से सख्ती भी बरती जा रही है। सोमवार को उनके नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने मथानिया के हरिओम मार्केट, तिंवरी तिराहा, मथानिया बाइपास सहित कई अन्य क्षेत्रों रूट मार्च किया गया। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया और मास्क पहनने के साथ दो गज दूरी पालना को भी समझाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप