कोरोना : गलत जानकारी पर नारायण सेवा के पॉजिटिव कार्मिक को सीएमएचओ ने दी चेतावनी
कोरोना : गलत जानकारी पर नारायण सेवा के पॉजिटिव कार्मिक को सीएमएचओ ने दी चेतावनी  
राजस्थान

कोरोना : गलत जानकारी पर नारायण सेवा के पॉजिटिव कार्मिक को सीएमएचओ ने दी चेतावनी

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर के जाने-माने नारायण सेवा संस्थान के 4 कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नजदीकी सम्पर्कों की सूची बनाने के दौरान सीएमएचओ की टीम को गलत जानकारी देने का खुलासा होने पर सीएमएचओ ने नारायण सेवा संस्थान के कार्मिक को लताड़ा और भविष्य में दोबारा गलती करने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएमएचओ ने पॉजिटिव पाए गए कार्मिकों के नजदीकी सम्पर्कितों की सूची बनाकर उनकी तुरंत सैम्पलिंग के निर्देश दिए। नारायण सेवा संस्थान हिरण मगरी से-4 में 4 कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी ने कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. अंशुल म_ा एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ऑफिसर डॉ. मनु मोदी के साथ संस्थान का दौरा किया तथा संस्थान पर सेनिटाइजेश एवं की गई कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का जायजा लिया। वहां का पॉजिटिव कार्मिक पर्वत सिंह जो हॉस्पिटल में भर्ती है, उसने सीएमएचओ की टीम द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान संस्थान पर कार्य करने की अन्तिम दिनांक के बारे में गलत जानकारी दी। अन्य स्रोतों से चर्चा के दौरान इसका खुलासा होते ही सीएमएचओ ने मौके से ही उस कार्मिक को फोन पर लताड़ पिलाई तथा भविष्य में दोबारा गलती करने पर पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी। नारायण सेवा संस्थान के संचालक प्रशान्त अग्रवाल ने उस कार्मिक के 19 जुलाई को काम पर आने की पुष्टि करने के बाद नजदीकी सम्पर्कितों की सूची तैयार की गई। सीएमएचओ ने प्रबंधक को निर्देश दिए कि सभी नजदीकी सम्पर्कितों 160 लोगों को संस्थान पर बुलाया जाए ताकि सैम्पल लिए जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in