confidence-in-criminals-and-fear-of-common-man-in-congress-government---chaturvedi
confidence-in-criminals-and-fear-of-common-man-in-congress-government---chaturvedi 
राजस्थान

कांग्रेस सरकार में अपराधियों में आत्मविश्वास व आमजन में भय व्याप्त-चतुर्वेदी

Raftaar Desk - P2

भीलवाड़ा, 12 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आमजन में विश्वास अपराधियों में भय ध्येय वाकय के बजाय प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अपराधियों में आत्मविश्वास व आमजन में भय व्याप्त है। पुलिस थाने अब नीलाम हो रहे हैं। किस चैकी थाने में किसे लगाना है, सत्ता के संतुलन के लिए विधायक के कहने पर उसे लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के चयन से लेकर आज दिन तक हम बढ़त में चल रहे है। तीनों उपचुनाव के बाद राजस्थान सरकार के जाने की गति तेज हो जाएगी। सोमवार को भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सरकार द्वारा अपराधियों को पूरा संरक्षण देकर छूट दे रखी है। पूरे राजस्थान में माफिया राज सरकार के संरक्षण में चल रहा है। अपने आप को गांधी वादी कहने वाले अशोक गहलोत बयां नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान दलित उत्पीड़न में प्रथम, महिला उत्पीड़न में देश में द्वितीय व पुजारी उत्पीड़न में भी राजस्थान में नंबर वन श्रेणी में आ गया है। भीलवाड़ा जिले में ही दो कांस्टेबल की तस्करों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या करने पर राजस्थान सरकार व राजस्थान पुलिस पूरी तरह से शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहताशा अपराध महिलाओं एवं बच्चियो के प्रति बढ़े हैं। जिससे प्रदेश में महिलाएं बच्चिया सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के युवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार आने पर 10 दिन में किसानों के ऋण माफी को कह कर सत्ता में आए जो अभी तक किसानों की ऋण माफी नहीं करा सके। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रेस वार्ता में प्रारंभ मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर भाजपा का दुपट्टा पहनाया गया। प्रेस वार्ता मे चुनाव सह प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, जोगेश्वर गर्ग, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, नीरज जैन, अशोक सिंह सिसोदिया, सुनील बंसल उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी / ईश्वर