common-man-is-badly-fed-up-with-inflation-trap-chief-minister-gehlot
common-man-is-badly-fed-up-with-inflation-trap-chief-minister-gehlot 
राजस्थान

आम आदमी महंगाई के जाल से बुरी तरह तंग आ चुका है- मुख्‍यमंत्री गहलोत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है। आम आदमी मोदी सरकार द्वारा बुने गए इस महंगाई के जाल से बुरी तरह तंग आ चुका है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को ट्विट करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं। एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम कर रही है जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एवं एडिशनल एक्साइज ड्यूटी जिसमें राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता, लगातार बढ़ाकर अपनी जेब भर रही है। केन्द्र सरकार की एक तिहाई कमाई पेट्रोल-डीजल के टैक्स से ही हो रही है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम आदमी को राहत देनी चाहिए थी तब इस साल के बजट में इन पर एक नया सेस लगा दिया। इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गए हैं जिससे सभी चीजों पर महंगाई बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर