collector-took-stock-of-the-cleanliness-of-the-main-drains-of-tonk-city
collector-took-stock-of-the-cleanliness-of-the-main-drains-of-tonk-city 
राजस्थान

कलेक्टर ने टोंक शहर के मुख्य नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Raftaar Desk - P2

टोंक, 15 जून(हि.स.)। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को टोंक शहर के मुख्य नालों की नगर परिषद द्वारा की गई सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को मलबा व कीचड़ की सफाई करवाने के पश्चात तुरन्त उनको ढकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि नालों की सफाई के पश्चात वर्षा के मौसम में पानी का बहाव सुचारू रहे तथा किसी प्रकार पानी की रूकावट ना हो। नगर परिषद कमिशनर को आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए रेत,मिट्टी से भरे हुए कट्टे, जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्रोली, मडपम्प, वाटर पम्प, रस्से, टार्च, इमरजेन्सी लाईट अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। पानी भरने के संभावित स्थानों का पूर्व में ही निरीक्षण कर लिया जाए। बरसात के पानी के भराव स्थलों के आस-पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वहां चैतावनी बोर्ड लगाए जाए। मृत पशुओं, मलबा, कचरा आदि को हटाने कि कार्रवाई शीघ्र की जाए। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि टोंक नगर परिषद क्षेत्र में छोटे-बड़े 49 नाले है। जिनमें से 43 नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 6 नालों की सफाई की जा रही है। अतिक्रमण के कारण नाले व नालियों का प्रभाव अवरूद्ध नहीं हो, इसकी सुनिश्चितता की जा रही है। यदि बरसाती नाले व नालियों में या पानी के बहाव में कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार, उपखण्ड अधिकारी टोंक नित्या के, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता फतेह सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ करनानी/ संदीप