Cold wave continued throughout the day, people shivering
Cold wave continued throughout the day, people shivering 
राजस्थान

दिनभर चली शीत लहर से बढ़ी ठंड, कांपते रहे लोग

Raftaar Desk - P2

चित्तौड़गढ़, 28 दिसंबर (हिस)। जिलेभर में मौसम का मिजाज फिर से बदला है। इन दिनों सर्दी के तेवर तीखे बने है। हालांकि कुछ दिन पहले सर्दी थोड़ी कम थी लेकिन पिछले दो दिन से क्षेत्र में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है। अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है। सर्दी से बचाव को लेकर सोमवार को लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखे। वहीं गर्म कपड़े पहनने नजर आए। सर्दी के चलते सुबह-शाम बाजार में चहल-पहल कम रही। बाजार में स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, शॉल, कंबल आदि की फिर से बिक्री बढ़ी है। सर्दी के मौसम में लोग अपने खानपान व पहनावे पर अधिक ध्यान दे रहे है। जानकारी के अनुसार रविवार रात से शुरू हुई शीत लहर से सोमवार को लोग दिनभर कांपते रहे। शीतलहर के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। वही न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार चल रही शीत लहर से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। वही शीत लहर के चलते लोग दिन भार घरों में दूबके रहे। वही ठंडी हवा चलने से जन जीवन पुरी तर अस्त व्यस्त रहा। इस दौरान सर्दी से बचने के लिए लोग सर से पैर तक गर्म कपड़े में लिपटे रहे। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ओर ठंड बढ़ सकती है। सोमवार को दिनभर शीत चलती रही। जिसके चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार हिमपात के चलते यहां भी ठंड बढ़ गई है। शीत लहर के चलते लोगों को जरूरी काम भी करने में बड़ी कठीनाई हुई। ठंड के बचाव के लिए लोगों ने अलाव जलाकर अपनी जान बचाई। बाजार में ठंड के चलते कम ही लोगों ने खरीदारी की। वही कुछ लोगों ने मफलर, गर्म कैप, फूल बाजू की जैकेट, स्वेटर आदि की खरीदारी की। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in