Cleanliness friends honored by distributing Ganga water, Tulsi and blankets
Cleanliness friends honored by distributing Ganga water, Tulsi and blankets 
राजस्थान

स्वच्छता मित्रों का गंगाजल, तुलसी व कम्बल वितरण कर किया सम्मान

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 13 जनवरी (हि. स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित समाजसेवी एवं राष्ट्रवादी विचार की मुखर आवाज स्वर्गीय मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर स्वच्छता मित्रों को गंगाजल, तुलसी एवं कम्बल वितरित कर उनका सम्मान किया। इस दौरान जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप-महापौर पुनीत कर्णावट सहित पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. पूनियां ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से अपने पुरखों की स्मृति में स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया, जिन्होंने कोरोनाकाल में भी मजबूती से जनसेवा के कार्य किये। स्वच्छता ही देशभक्ति है और उस देशभक्ति को अगर प्रमाणिकता से कोई जीवंत रखता है तो वो सब हमारे स्वच्छता सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से देशभर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ा संदेश दिया और स्वच्छता सिपाहियों के पैर धोकर स्वच्छता अभियान को लेकर देश-दुनिया में सकारात्मक संदेश देकर इनका मनोबल बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम सभी स्वच्छता सिपाहियों का समय-समय पर सम्मान कर मनोबल बढ़ाते रहें। उल्लेखनीय है कि भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश प्रमुख अविनाश जोशी ने अपने दादा स्व. मक्खन जोशी की स्मृति में स्वच्छता सिपाहियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in