civil-servants-will-be-able-to-apply-for-39vaisakh-utsav-202139
civil-servants-will-be-able-to-apply-for-39vaisakh-utsav-202139 
राजस्थान

'वैसाख उत्सव-2021' के लिए सिविल सर्वेंट्स कर सकेंगे आवेदन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 फरवरी(हि.स.)। 'सिविल सर्विस डे' 21 अप्रैल के अवसर पर, 'वैसाख उत्सव-2021' के लिए सिविल सर्वेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में अपनी एंट्रीज भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह पहल आईएएस एसोसिएशन, राजस्थान और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा आयोजित की जा रही है। एंट्रीज जेकेके की वेबसाइट, www.jawaharkalakendra.rajasthan.gov.in और इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रविवार 21 फरवरी से खुली है और एंट्री भेजने के लिए 21 मार्च आखिरी तारीख है। इच्छुक लोग https://bit.ly/39Uzjlj पर रजिस्टर कर सकते हैं। विजुअल आर्ट जैसी श्रेणियों में आवेदक अपनी एंट्रीज भेज सकते हैं - ग्रुप एग्जीबिशन के लिए 5 पेंटिंग्स ईच; ओपन माइक पोएट्री इन 3 भाषाओं में से किसी भी एक भाषा अंग्रेजी, हिंदी या उर्दू और परफॉर्मिंग आर्ट्स- म्यूजिकल नाइट- सोलो और ग्रुप सिंगिंग में आवेदन कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर