chill-air-and-moisture-in-the-rajasthan-increase-the-melting
chill-air-and-moisture-in-the-rajasthan-increase-the-melting 
राजस्थान

राजस्थान में सर्द हवा व नमी मिलकर बढ़ा रही गलन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में लगातार सक्रिय हो रहे चक्रवाती हवा के क्षेत्र की वजह से राजस्थान के वातावरण में गलन का असर बरकरार है। तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन सर्दी कम नहीं हो रही है। फिलहाल ऐसा कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे उत्तर भारत से आ रही शीत लहरों पर रोक लग सके। शीतलहर और नमी के मिलने से राजस्थान के विभिन्न जिलों में गलन कम नहीं हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ सर्दी में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार सवेरे घना कोहरा छाया रहा। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले 4 दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हो रहा है। आज भी यहां का तापमान -3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानी इलाकों में बर्फ की हल्की परत जमी रही। कड़ाके की सर्दी के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, तो वहीं लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी किसी तरह का मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण आगामी 3 से 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in