child-actors-gave-cleanliness-message-from-street-plays
child-actors-gave-cleanliness-message-from-street-plays 
राजस्थान

बाल कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का सन्देश

Raftaar Desk - P2

डूंगरपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग पात्रो में देवे और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाने में सब सहयोग करे ये सन्देश सोमवार को नगरपरिषद द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में शहर के बाल कलाकारों ने नाटक करके आमजन को दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में आमजन की सहभागिता हो उसको लेकर नगरपरिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को नंबर 1 बनाने का सन्देश दिया जा रहा है। सोमवार को नगरपरिषद और बाल कल्याण समिति के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित नुक्कड़ नाटक में शहर के 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगबिरंगी पोशाकें पहनकर स्वच्छता और सुंदरता का सन्देश दिया। नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि स्वच्छता को लेकर शहर के बच्चों में काफी जागरूकता है, बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर को स्वच्छ और रखने का सुंदर सन्देश दिया है। सभी शहरवासी भी शहरी स्वच्छता और सुंदरता बनाये रखने में नगरपरिषद का सहयोग करे और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में डूंगरपुर को नंबर 1 बनाये। वही नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक में नगरपरिषद की कल्पना भावसार, राजस्थान बाल कल्याण समिति के मनोज गौड़, मुकेश गौड़, सारिका यादव और कुलदीप श्रीमाल सहित बाल कलाकार मौजूद रहे। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास / ईश्वर-hindusthansamachar.in