central-government-should-immediately-withdraw-the-increased-prices-in-public-interest-bohra
central-government-should-immediately-withdraw-the-increased-prices-in-public-interest-bohra 
राजस्थान

जनहित में बढी हुई कीमतें तत्काल वापस ले केन्द्र सरकार : बौहरा

Raftaar Desk - P2

धौलपुर,11 जून (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकासर के विरुद्व जमकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों की वजह से देश में महंगाई चरम पर है। देश के लोग अच्छे दिनों का इंतजार करते करते कंगाल हो चुके हैं। आसमान छूती महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। ट्रांसपोर्ट मंहंगा होने से सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। मोदी सरकार अर्थव्यवस्था संभालने से लेकर युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। बौहरा ने जनहित में केन्द्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। मोदी राज में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और जनता त्रस्त है। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. शिवचरण कुशवाह ने कहा कि भाजपा महंगाई कम करने के वायदे के साथ सरकार में आई थी। परंतु आज सभी लोग केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से परेशान हैं। लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय कुमार जाटव ने कहा पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ाई जा रही है। जिससे आमजन की महंगाई की मार से कमर टूट गई है। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता धनेश जैन ने किया। विरोध प्रदर्शन में सेवादल जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित,कांग्रेस नेता अमित मुदगल, धर्मेन्द्र शर्मा, सरमथुरा ब्लॉक अध्यक्ष राम लखन मीणा तथा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनीस खान सहित अन्य मौजूद रहे। जिला कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन का आरंभ गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर किया गया। इसके बाद में कांग्रेसी काले मास्क और काली पटटी पहनकर जुलूस के रूप में गुलाब बाग चौराहे पंहुचे,जहां एक पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर