central-government-should-ensure-adequate-availability-of-vaccine---chief-minister-gehlot
central-government-should-ensure-adequate-availability-of-vaccine---chief-minister-gehlot 
राजस्थान

केंद्र सरकार वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे- मुख्यमंत्री गहलोत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 20 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, आखिरकार केंद्र सरकार ने 18 से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को अब टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में राज्यों में टीका वितरण के लिए एक तर्कसंगत और पारदर्शी रणनीति की आशा करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर