Celebration of Makar Sakranti in Border Security Force campus
Celebration of Makar Sakranti in Border Security Force campus 
राजस्थान

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स परिसर में मनाया मकर सक्रांति का उत्सव

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के क्षेत्रीय मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवानी में मकर सक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से गुरुवार को मनाया गया। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों सहित परिवारजन भी मौजूद रहे और सभी ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। जैसा कि विदित है कि बीएसएफ में भारत के विभिन्न राज्यों के कार्मिक कार्य कर रहे हैं व इसी विविधता को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ परिसर बीकानेर में लोहड़ी व बीहू उत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया था। इसी क्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर की बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ ने बीएसएफकर्मियों की महिलाओं व बच्चों को लोहड़ी बीहू व मकर सक्रांति की बधाई दी। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in