CCTV cameras will be installed in all police stations of the state
CCTV cameras will be installed in all police stations of the state 
राजस्थान

प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय निगरानी समितियां गठित करने को मंजूरी दी है। उन्होंने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रथम चरण के लिए 8.40 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। गहलोत ने इस संबंध में गृह विभाग एवं वित्त विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी थानों में प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना की कुल लागत राशि 16.80 करोड़ रुपये से अधिक है। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राज्य स्तरीय निगरानी समिति प्रमुख शासन सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित होगी। प्रमुख शासन सचिव वित्त, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष तथा महानिरीक्षक पुलिस इस समिति केे सदस्य तथा संयुक्त शासन सचिव, पुलिस सदस्य सचिव होंगे। यह समिति प्रदेष के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का नियमित पर्यवेक्षण करेगी तथा इस संबंध में आवश्यक रूप-रेखा तैयार करेगी। इसी प्रकार, संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निगरानी समितियों में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट, संबंधित नगरीय निकाय प्रमुख (शहरी क्षेत्रों के लिए), जिला प्रमुख (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) तथा पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त सदस्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in