camp-in-damascus-bmvss-provided-jaipur-foot-to-five-hundred-people
camp-in-damascus-bmvss-provided-jaipur-foot-to-five-hundred-people 
राजस्थान

दमिश्क में शिविर लगा बीएमवीएसएस ने पांच सौ लोगों को प्रदान किए जयपुर फुट

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 30 मार्च (हि. स.)। पद्मभूषण डीआर मेहता के नेतृत्व में जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने दमिश्क (सीरिया की राजधानी डैमास्कस) में शिविर लगाकर 500 से अधिक सीरियाईयों का पुर्नवास किया। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता ने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर इण्डिया इन हयूमैनिट्रीज कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर 2019 से जनवरी 2020 तक दमिश्क में आयोजित शिविर में 515 सीरियाई विकलांगों को जयपुर फुट प्रदान किया गया। शिविर का नेतृत्व राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं बीएमवीएसएस के कार्यकारी अध्यक्ष सलाउद्दीन अहमद ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष सलाउद्दीन अहमद ने बताया कि सीरिया में पिछले दस वर्षों से युद्धग्रस्त बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चों ने बमकारी और गोलाबारी के कारण अपने अंग खो दिए थे। बीएमवीएसएस ने विषम परिस्थितियों में जोखिम उठाते हुए वहां 10 तकनीशियन ले जाकर विशेष शिविर का आयोजन कर विकलांगों को लाभान्वित किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप