business-establishment-sees-on-not-depositing-urban-development-tax
business-establishment-sees-on-not-depositing-urban-development-tax 
राजस्थान

नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान सीज

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 10 मार्च (हि.स.)। शहर में बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वालों के विरुद्ध नगर निगम उत्तर में सख्त कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया है। नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि बकाया नगरीय विकास कर जमा कराने के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक आकर्षक छूट देने की घोषणा की है। बकायेदारों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किए गए नोटिस जारी करने के बावजूद भी नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है। माता का थान स्थित आनंद केला भंडार और भदवासिया स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान को सीज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप