बुधवाली ने शहीद मोहसिन खान के घर दिया मुख्यमंत्री का शोक संदेश
बुधवाली ने शहीद मोहसिन खान के घर दिया मुख्यमंत्री का शोक संदेश  
राजस्थान

बुधवाली ने शहीद मोहसिन खान के घर दिया मुख्यमंत्री का शोक संदेश

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू,02 अगस्त(हि.स.)। राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने रविवार को मलसीसर तहसील की ग्राम पंचायत कोलिंड़ा के शहीद मोहसिन खान के घर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजे गए शोक संदेश को शहीद के पिता सेवानिवृत सुबेदार सरवर अली खान को देकर सांत्वना व्यक्त कर गमजदा परिजनों की हिम्मत बढ़ाई। सीएम गहलोत द्वारा भेजे गए शोक संदेश में शहीद को सलाम करते हुए कहा गया हैं कि राजस्थानी की सरजमी ने ऎसे सपूतों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर मुल्क की सरहदों की हिफाजत की है। उल्लेखनीय हैं कि शहीद मोहसिन खान गत दिनों जम्मु कश्मीर के क्षेत्र नौशेरा में अपनी ड्यूटी करते समय पाकिस्तान की और से की गई सीज फायर का उल्लंंघन में हुई मुठभेड में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बुधवाली ने कहा कि वतन के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जाएगा। झुंझुनू जिला देश की सेवा में सरहद पर अपनी एक अलग ही पहचान के नाम से विख्यात हैं। यह धरती वीर सपूतों की धरती हैं। इस जिले के कई मां के लाड़लों ने देश की रक्षा करते-करते देश पर कुर्बान हुए हैं। खान ने कहा कि राज्य के मुखिया सीएम गहलोत एवं राज्य की सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है। डॉ. बुधवाली ने कहा कि यह फख्र की बात हैं, इनके परिवार के कई सदस्यों ने देश की रक्षा की है। डॉ. खान शहीद को गांव की कब्रिस्तान में जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें खिराजे-अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआएं मग्फिरत की। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in