budget-2021-22-separate-farmers-39own-budget39-from-next-year-new-agricultural-power-distribution-company-will-also-be-formed
budget-2021-22-separate-farmers-39own-budget39-from-next-year-new-agricultural-power-distribution-company-will-also-be-formed 
राजस्थान

बजट 2021-22: आगामी वर्ष से किसानों का अलग 'अपना बजट', नई कृषि विद्युत वितरण कम्पनी भी बनेगी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश में अन्नदाता के बेहतर भविष्य एवं उनके हितों के संरक्षण के लिए आगामी वर्ष से अलग से “कृषि बजट' प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा बिजली खरीद में पारदर्शिता व अच्छे वित्तीय प्रबंधन के लिए राज्य में नई कृषि विद्युत वितरण कम्पनी भी बनाई जाएगी। कृषि और कृषक कल्याण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बुधवार को बजट 2021-22 प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश की गोशालाओं व पशुपालकों को उनके घर पर ही आपातकालीन पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 102-मोबाइल वेटेनरी सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा कृषकों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा समग्र विकास सुनिश्चित करने की दृष्टि से कृषक कल्याण कोष के माध्यम से आगामी तीन वर्ष हेतु अनुदान आधारित "मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” लागू की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि बीपीएल, छोटे घरेलू उपभोक्ता (50 यूनिट तक) एवं समस्त कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल प्रत्येक माह के स्थान पर अब दो माह में भेजे जायेंगे। किसान साथियों को निरंतर बिजली मिल सके, इसके लिए 50 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे तथा अन्य 50 हजार किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन दिये जाएंगे। बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर-जयपुर में डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। बस्सी-जयपुर में डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है। साथ ही, डूंगरपुर, हिण्डौली-बूंदी एवं हनुमानगढ़ में नवीन कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रगतिशील किसानों की तरह ही प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित किये जायेंगे | इसके अलावा प्रदेश में 2 लाख टन यूरिया तथा एक लाख टन डीएपी का अग्रिम भंडारण, चार वर्षों में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालोर, सिरोही एवं झुंझुनूं जिलों के 500 हैक्टेयर क्षेत्र को खजूर की खेती तथा 44 नई स्वतंत्र मंडियां, 900 नवीन गौण उपज मंडी समितियों की स्थापना की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर