budget-2021-22-declaration-of-greater-bhiwadi-industrial-township
budget-2021-22-declaration-of-greater-bhiwadi-industrial-township 
राजस्थान

बजट 2021-22: ग्रेटर भिवाडी इन्‍डस्ट्रियल टाउनशिप की घोषणा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के उत्थान के लिए नई नीति जारी की जाएगी। इसके तहत गुणवत्ता नियंत्रण सर्टिफिकेशन, टेस्टिंग लेबोरेट्री स्थापना, महिला एससीएसटी उद्यमियों के स्किल अपग्रेडेशन, निर्यात प्रोत्साहन, ई-मार्केटिंग प्लेटफार्म आदि संबंधी समुचित प्रावधान किये जायेंगे। वहीं राज्य में समग्र औद्योगिक विकास, निवेश एवं रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र से वंचित 447 उपखण्डों में से वर्ष 2021-22 में प्रथम चरण में 64 उपखण्डों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट 2021-22 के तहत ये घोषणाएं करते हुए बताया कि अलवर में खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराणा, टपूकड़ा व आसपास के नये क्षेत्र शामिल कर नयी एवं उन्नत 'ग्रेटर भिवाडी इन्डस्ट्रियल टाउनशिप ' बनाई जाएगी। इसके साथ ही, जोधपुर-कांकाणी-रोहट-पाली-मारवाड़ क्षेत्र में मारवाड़ इन्डस्ट्रियल बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि नये निवेशकों को आकर्षित करने एवं निवेश संबंधी कार्य आन द स्पाट करने की दृष्टि से आगामी वर्ष में देश-विदेश में रोड शो करने के साथ-साथ, राजस्थान फाउण्डेशन के सहयोग से जयपुर में राजस्थान इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा। सीएम ने घोषणा की कि राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट व आईटी प्रोफेशनल अपनी विशेषज्ञ सेवाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। जयपुर को देश में फिनटेक सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से फिनटेक पार्क (फाइनेंश्यिल टेक्नोलोजी पार्क) बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि हैंडिक्राफ्ट क्षेत्र के दस्तकारों के लिए भी 3 लाख रुपये तक के ऋण पर शत-प्रतिशत ब्याज राशि सरकार द्वारा वहन की जायेगी। वहीं प्रदेश के दस्तकारों एवं बुनकरों द्वारा उत्पादित माल की राज्य स्तर पर मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर हाट विकसित किया जायेगा एवं आधुनिक म्यूजियम की भी स्थापना की जायेगी। साथ ही, सीकर के अपूर्ण रहे अर्बन हाट को आगामी वर्ष में पूर्ण कराने का कार्य हाथ में लिया जायेगा। इसके अलावा जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 'राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय निर्यात एक्सपो' का आयोजन, रीको द्वारा अलवर, चूरू, सीकर, जालोर, टोंक, बूंदी, भरतपुर, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिलों में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की घोषणा भी मुख्यमंत्री गहलोत ने की। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर