border-security-force39s-campaign-to-launch-kovid-vaccination-in-jaisalmer-sector
border-security-force39s-campaign-to-launch-kovid-vaccination-in-jaisalmer-sector 
राजस्थान

सीमा सुरक्षा बल के जैसलमेर सेक्टर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 10 फरवरी (हि.स.)। देश के पश्चिमी सीमा पर स्थित सीमांत जिले जैसलमेर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों का वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ बुधवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से हुआ। यह टीकारण अभियान सीमा सुरक्षा बल में तीन चरणों मे सम्पन्न होगा, जिसमे बारी बारी से फ्रंट लाइन वर्कर के साथ बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात जवानों का टीकाकरण किया जायेगा। सीमा सुरक्षा बल के जैसलमेर सेक्टर में आठ अलग अलग जगहों पर प्रति दिन 1000 से 1200 फ्रंट लाइनर्स तथा जवानों का टीकाकरण प्रस्तावित है, जो अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। टीकाकरण के बाद जवानों को 24 घंटे ऑब्जरवेशन पर रखा जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जिस पर जवान टीकाकरण के बाद सेल्फी लेकर अपने अन्य साथियों और घर परिवार के साथ शेयर करके उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करे सके । जैसलमेर स्थित 119 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में इस टीकाकरण कार्यक्रम महाभियान का शुभारम्भ जिला कलेक्टर आशीष मोदी तथा डी आई जी अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप-hindusthansamachar.in