विशेषाधिकार मामले में भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है- खाचरियावास
विशेषाधिकार मामले में भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है- खाचरियावास 
राजस्थान

विशेषाधिकार मामले में भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है- खाचरियावास

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि विशेषाधिकार हनन के मामले में भाजपा झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति कर रही है। भाजपा का असली चेहरा मध्यप्रदेश में पूरे देश ने देखा है, जहां पर भाजपा ने पैसे के दम पर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। गुजरात में पैसे के दम पर विधायकों की तोड़फोड़ करके राज्यसभा चुनाव जीत लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के भाजपा नेता झूठ के जनरेटर हैं। भाजपा नेताओं में झूठे आरोप-प्रत्यारोप करने की होड़ लगी हुई है, बिना सोचे-समझे कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने के कारण ही निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में दायर किया है। अब भाजपा नेता खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे वाली स्थिति में आ गई है इसलिये बिना किसी सबूत के मुख्यमंत्री के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल करके राजनीतिक माईलेज की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस मामले में भाजपा की असलियत सबके सामने हैं। खाचरियावास ने कहा कि अब विशेषाधिकार हनन के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का झूठ बोलना पूरी भाजपा के लिये संकट खड़ा कर चुका है। अब भाजपा इस संकट से निकलने के लिये झूठे आरोप-प्रत्यारोप लगाकर विशेषाधिकार में फंसने के बाद, एक ओर झूठा विशेषाधिकार लाकर अपनी बची-कुची साख को दाव पर लगाने में लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in