bjp-scheduled-tribe-morcha-declared-district-president-in-28-districts
bjp-scheduled-tribe-morcha-declared-district-president-in-28-districts 
राजस्थान

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने 28 जिलों में घोषित किए जिलाध्यक्ष

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने मोर्चे के 28 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। मीणा के अनुसार श्रीगंगानगर में तारूराम भील, चूरू में सुनील मीणा, जयपुर शहर में राधा गोविन्द करोल, जयपुर दक्षिण में श्रवण मीणा, जयपुर उत्तर में महेन्द्र पाल मीणा, सीकर में पूरणमल मीणा, दौसा में दौलतराम मीणा, धौलपुर में बहादुर मीणा, करौली में अजीत मीणा, सवाई माधोपुर में विजय शंकर मीणा, अजमेर शहर में मुकेश मीणा, अजमेर देहात में यश मीणा, टोंक में राजकुमार मीणा व नागौर शहर में जगदीश मीणा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह भीलवाड़ा में महेन्द्र मीणा प्रतिहार, जोधपुर शहर में मनोज डगला, जोधपुर देहात दक्षिण में प्रकाश भील, पाली में थानाराम भील, जालोर में रमेश कुमार राणा, बाड़मेर में राजूदास भील, उदयपुर शहर में रमेश चन्द डामोर, उदयपुर देहात में शंकर लाल खराड़ी, राजसमंद में लालजी मीणा, डूंगरपुर में कान्तिलाल डामोर, प्रतापगढ़ में खेत सिंह मीणा, कोटा शहर में राम मीणा, बांरा में धर्मवीर मीणा तथा झालावाड़ में गोवर्धन भील भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप