bjp-delegation-submitted-memorandum-to-his-excellency-governor-kalraj-mishra
bjp-delegation-submitted-memorandum-to-his-excellency-governor-kalraj-mishra 
राजस्थान

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात करने हेतु एवं बारां जिले के छबड़ा कस्बे में उपद्रवियों द्वारा दुकानों को प्रशासन की सहायता से लूटने व जलाने के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा। पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीनों उपचुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा है, मंत्री सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों को धमका रहे हैं और आमजन में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं। पार्टी की मीटिंगों के दौरान व्यवधान को लेकर चेताने के बावजूद राजसमंद सांसद को भयभीत करने का प्रयास करना, इस किस्म के अनेकों प्रकरण हैं, जिनको हम महामहिम राज्यपाल के संज्ञान में लाये हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा है, तो राज्य सरकार चुनाव आयोग को प्रभावित भी करेगी और निरपेक्ष तरीके से चुनाव को लेकर हमें शंका है। इसलिए हमने राज्यपाल से मांग की है कि तीनों उपचुनाव क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो, ताकि ये चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो सकें। डॉ. पूनियां ने कहा कि बारां जिले के छबड़ा की घटना को लेकर भी हमने राज्यपाल को अवगत करवाया है, जिसमें बहुसंख्यक हिन्दू समाज की काफी संख्या में दुकानें जला दी गई, 50 करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान है, इसकी राज्य सरकार भरपाई करे, इस घटना की किसी कार्यरत न्यायाधीश से जांच करवायी जाये और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप