bikaner-delhi-sarai-rohilla-train-will-be-equipped-with-lhb-rack-in-the-new-start-of-railway
bikaner-delhi-sarai-rohilla-train-will-be-equipped-with-lhb-rack-in-the-new-start-of-railway 
राजस्थान

रेलवे की नई शुरुआत में एलएचबी रैक से सुसज्जित होगी बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे की नई शुरुआत के क्रम में अब बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन एलएचबी (लिंक हाफमेन बुशद्ध) से संचालित होगी। सीपीआरओ गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 04740/04739 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 30 मार्च तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 अप्रेल से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। ये अत्याधुनिक रैक आरामदायक एवं सुरक्षित रेल संचालन के लिए खास डिजाइन किए गए हैं। इससे मंडल के रेलयात्रियों को दोनों रेलगाडिय़ों में बर्थ की अलग से अतिरिक्त सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। बताया जाता है कि ये कोच 160 किमी प्रतिघंटे तक की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं। वजन में बहुत ही हल्के हैं, हायर केयरिंग कैपेसिटी यानि इनकी वहन क्षमता भी पुराने कोच से ज्यादा है। ट्रेन चलने के दौरान शोर पहले की तुलना में 40 प्रतिशत कम रहता है और इसमें अत्याधुनिक ब्रेक सिस्टम है। इस नए रैक से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुडग़ांव सहित अनेक स्टेशनों के रेलयात्रियों को शयनयान, वातानुकूलित श्रेणीयों में बर्थ की सुविधा में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर