bikaner-bsf-dig-rathore-honored-by-indo-tibetan-border-police
bikaner-bsf-dig-rathore-honored-by-indo-tibetan-border-police 
राजस्थान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सम्मानित हुए बीकानेर बीएसएफ डीआईजी राठौड़

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 01 फरवरी (हि.स.)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को उनके सराहनीय कार्य के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस.देसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा 'फिट इंडिया अभियान' के अंतर्गत देसवाल द्वारा भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर 200 किलोमीटर लम्बी वाकाथोन का आयोजन किया गया था व इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की थी जिसके लिए केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री किरन रिजीजू ने भी राठौड़ के कार्य की प्रशंसा की थी। राठौड़ ने आयोजन को सफल बनाया व इसमें भाग भी लिया। इसी उपलक्ष्य में देसवाल द्वारा आईटीबीपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में राठौड़ को प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in