big-loss-to-export-and-business-due-to-air-cargo-closure-from-jaipur-forty
big-loss-to-export-and-business-due-to-air-cargo-closure-from-jaipur-forty 
राजस्थान

जयपुर से एयर कार्गो बंद होने से एक्सपोर्ट व व्यापार को बड़ा नुकसान : फोर्टी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 28 जनवरी (हि. स.)। राजस्थान औद्योगिक संगठन फोर्टी ने जयपुर से एयर कार्गो बंद होने से एक्सपोर्ट व व्यापार को बड़ा नुकसान बताया है। फोर्टी ने सरकार से निवेदन किया है एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीसीएएस को आरए ऑपरेशंस के लिए एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करने और सुरक्षा कार्यक्रम पूरा करने के लिए ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया है। फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि राजसीको राजस्थान राज्य सरकार का संगठन है, जो 1979 से अंतर्राष्ट्रीय माल के निर्यात व आयात के लिए राजस्थान के व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए सीमा शुल्क के केवल कस्टोडियन के रूप में काम कर रहा है और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से रेगुलेटेड एजेंट के रूप में सुरक्षा मंजूरी भी हाल ही में बीसीएएस ने दी थी। फोर्टी ने मुख्यमंत्री को रेगुलेटेड एजेंट के रूप में चलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि या स्थान का आवंटन करने हेतु पत्र भेजकर निवेदन भी किया है। अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक बीसीएएस ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के आधार पर कार्गो की स्क्रीनिंग और भंडारण को रोक दिया है। इसके फलस्वरूप मूल्यवान और सामान्य कार्गो एयरलिफ्ट के लिए अभी पिछले 20 दिनों से लंबित हैं। इससे राजस्थान का एक्सपोर्ट रुक गया है और उद्योग व व्यापार जगत को नुकसान हो रहा है । फोर्टी के चीफ सैकेट्री गिरधारीलाल खण्डेलवाल के अनुसार कोरोना महामारी की स्थिति में जहां सभी उद्योग वित्तीय संकट से पीड़ित हैं और सरकारी एजेंसियों से समर्थन की आवश्यकता है। ऐसे में एयर कार्गो बंद होने से बड़ा संकट पैदा हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in