bhanu-gang39s-history-history-sheeter-arrested
bhanu-gang39s-history-history-sheeter-arrested 
राजस्थान

भानु गैंग का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कोटा, 11 मार्च (हि. स.)। गुमानपुरा पुलिस ने भानु गैंग के इनामी बदमाश को कोटडी सब्जी मंडी से अवैध हथियार चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 10 मार्च को कोटडी सब्जी मंडी गोरधनपुरा से भानु गैंग का बदमाश हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ इसरार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी सब्जी मंडी कोटडी को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीआई सिकरवार ने बताया कि थाना कोतवाली जिला चित्तौड़ के प्रकरण में वसीम व उसके साथियों द्वारा फरियादी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी, तब से ही वसीम फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सिकरवार ने बताया कि वसीम उर्फ इसरार शातिर बदमाश है। वह भानु प्रताप सिंह गैंग का सदस्य है। उसके विरुद्ध शहर के गुमानपुरा, विज्ञाननगर, नयापुरा, उद्योगनगर, अनंतपुरा एवं चित्तौड़ जिले के बेगू और कोतवाली थाना में गंभीर प्रकृति के एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप