best-horse-sold-for-11-lakhs-at-sindhi-ashwa-fair-in-jaisalmer
best-horse-sold-for-11-lakhs-at-sindhi-ashwa-fair-in-jaisalmer 
राजस्थान

जैसलमेर के सिंधी अश्व मेले में 11 लाख में बिका बेहतरीन घोड़ा

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 25 फरवरी (हि.स.)। विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दौरान सिंधी अश्व संस्थान द्वारा आयोजित अश्व मेला पूरे परवान पर है। मेले में जैसलमेर सहित बाड़मेर, गुजरात, पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के अश्व धारक अपने अपने घोड़ों के साथ पंहुचे है जिससे मेले के रौनक में चार चांद लग गए है। लानेला के रण में इन दिनों घोड़ो की रेस के साथ साथ घोड़ों की खरीद बिक्री भी पूरे परवान पर है जिससे स्थानीय अश्व धारकों को अपने घोड़ों की उचित कीमत भी मिल रही है। सिंधी अश्व संस्थान के सचिव मनीष रामदेव ने बताया कि लानेला रण में लगे अश्व मेले में जैसलमेर के सिनावड़ा निवासी अमरे खान का घोड़ा ग्यारह लाख में बिका है, वहीं नारायण सिंह भाटी के भी दो घोड़े आठ लाख रुपये में बिके है। मेले में हाजी मेंणु व गुलाम सवार के भी घोड़े भी तीन से पांच लाख रुपये की कीमत में बिका है। बाड़मेर, सूरत, हरियाणा, पंजाब से आये खरीददारों ने बताया कि जैसलमेर का लानेला रण घोड़ो के लिये एक बेहतरीन मैदान है जहाँ पर सिंधी नस्ल के बेहतरीन घोड़े आये है। व्यापारियों का कहना है कि इस मेले के माध्यम से उन्हें अच्छी नस्ल के घोड़े खरीदने के लिए अलग अलग जगह घूमना नही पड़ रहा वरन एक ही जगह पर अच्छे घोड़े मिल रहे है। संस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना ने बताया कि सताइस फरवरी को दोपहर को बारह से दो बजे तक अलग अलग तरह की रेसों का आयोजन होगा जिसमे विजेता घोड़ो को पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ भाटिया/ ईश्वर