battle-of-baghpat-panchayat-elections-in-up-barabandi-in-bharatpur
battle-of-baghpat-panchayat-elections-in-up-barabandi-in-bharatpur 
राजस्थान

लड़ाई यूपी के बागपत पंचायत चुनाव की, बाड़ाबंदी भरतपुर में

Raftaar Desk - P2

भरतपुर, 29 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मैदान में उतरीं ममता किशोर ने भरतपुर के एक होटल में अपने 14 सदस्यों की बाड़ेबंदी कर ली है। बागपत जिला पंचायत में 20 सदस्य जीते हैं। जिसमें से उनके साथ 14 सदस्य हैं। जो उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 26 जून को नॉमिनेशन भी कर दिया है। ममता किशोर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा सांसद सतपाल उनके फर्जी साइन कर झूठा शपथ पत्र पेश कर रहे हैं। उनके नामांकन को निरस्त करने की साजिश रच रहे हैं। वह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर आईं हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं हैं। इसके लिए उन्होंने 26 जून को नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है। अब वह अपने 14 समर्थित सदस्यों के साथ भरतपुर में ठहरी हुई हैं, लेकिन भाजपा नेता फर्जी साइन कर उनके नामांकन को निरस्त करवाना चाहते हैं। हमारी चुनाव आयोग से अपील है कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. सुभाष गर्ग इस लड़ाई में ममता किशोर का पूरा साथ दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर