राजस्थान में बरखा बहार ने किया सावन का स्वागत
राजस्थान में बरखा बहार ने किया सावन का स्वागत 
राजस्थान

राजस्थान में बरखा बहार ने किया सावन का स्वागत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 06 जुलाई (हि. स.)। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की घटाओं ने सोमवार को बारिश की बूंदें बरसाकर सावन का स्वागत किया। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की टर्फ लाइन अनूपगढ़, सीकर ग्वालियर होकर गुजर रही है। ऐसे में दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बन रही अनुकूल परिस्थितियों के कारण अगले चार-पांच दिन में प्रदेशभर में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजधानी जयपुर में रविवार रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सोमवार सुबह आसमान साफ था। अचानक मौसम बदला और करीब साढ़े 11 बजे तेज हवा के साथ छितराई बारिश हुई। टोंक रोड, मानसरोवर, वॉल सिटी, महेश नगर, रिद्धि सिद्धी, अजमेर रोड ठीकरिया, बड़ का बालाजी, झोटवाड़ा आदि स्थानों पर 20 से 25 मिनट तक बरसात हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहम मिली। सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सोमवार को अलसुबह मौसम का मिजाज बदला और जिलेभर में जोरदार बारिश हुई। जोधपुर व पाली में भी दोपहर बाद मौसम बदला और कुछ देर की बूंदाबांदी से उमस बढ़ गई। इसके बाद पाली में मेघ फिर मेहरबान हुए। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बरसात पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिमी रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान में नागौर के मंडावा में 70 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ग्राही (बांसवाड़ा) में 55, प्रतापगढ़ में 42, चिकलीसर (डूंगरपुर) में 38, आसनेश्वर (झालावाड़) में 35, बीजेसर (डूंगरपुर) में 35, गणेशपुर (डूंगरपुर) में 35, पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में 32, बढ़ेश्वर (चित्तौडग़ढ़़) में 32, लाहोरिया (बांसवाड़ा) में 30, सांगोद (कोटा) में 28, छबड़ा (बारां) में 15, पश्चिमी राजस्थान के शेरगढ़ (जोधपुर) में 56, खींवसर (नागौर) में 53, कोलायत (बीकानेर) में 45, भोपालगढ़ (जोधपुर) में 37, नागौर तहसील में 31, बाड़मेर तहसील में 30 तथा नोख (जैसलमेर) में 30 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in